रोशन सिंह@उतई । जनपद पंचायत के सभागार में दुर्ग ब्लॉक सरपंच संघ की महत्वपूर्ण बैठक दुर्ग ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकुंद पारकर की अध्यक्षता मे हुआ।जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत राज को सफल बनाने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया।जैसे 1/ पंचायत मे निर्माण कार्यों मे सभी का सकारात्मक सहयोग होना चाहिए।
2/किसी भी प्रशिक्षण में सरपंच-उपसरपंच व पंचों को सामुहिक नेतृत्व द्वारा ग्राम विकास में सहभागिता हेतु प्रेरित करते रहना चाहिए।
3/ग्राम पंचायत के अधिनस्थ जर्जर हो चूके शासकीय भवनों को अविलंब डिस्मेंटल किया जाए।
4/किसी भी सम्मेलन में सभी सरपंचों को आमंत्रित किया जाए।
अंत मे सभी सरपंचों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सरपंचो की मांग को पूरा करने पर आभार व्यक्त किया।
बैठक में दुर्ग ब्लॉक सरपंच संघ के मुकुंद पारकर, भूपेन्द्र रिगरी, उमा रिगरी, घनश्याम दिल्लीवार,आशा देशमुख, ललिता देशमुख, गुलाब बाई,वामन साहू, फत्तेलाल वर्मा, सुनीता दुबे,भुनेश्वरी वर्मा,तेजराम चंदेल, अश्विन यादव, पोषण सिंह ठाकुर, मंजू यदु, ममता साहू, कुमुद बघेल, प्रमिला साहू, मोहनी पटेल, प्रतिभा देवांगन, भरत लाल चंद्राकर, घनश्याम सिंह साहू, गोवर्धन बारले, प्रमोद कुमार साहू, अशोक कुमार साहू, मुक्ति सुधाकर, पुष्पा देशमुख, जागेश्वरी देशमुख, राजूलाल देशमुख, भरत निषाद, बालकिशन ठाकुर, तथा खुमान सिंह पटेल उपस्थित रहे।