रायपुर। राजधानी रायपुर के शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे से घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के रिहायशी सदर बाजार इलाके में शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में आज गुड़ाखू मिश्रण की टंकी में गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई।