भंसूली (के) में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


पाटन। ग्राम भंसुली (के)में आयुष विभाग के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर का शुभारंभ अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,देवेन्द्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जप पाटन,दिनेश साहू सभापति जप,तुलसी डहरिया सरपंच,कमलेश साहू उपसरपंच ने भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
जिप उपाध्यक्ष श्री साहू जी ने कहा कि हम सबको आयुर्वेद की दिशा में लाने का कार्य आयुष विभाग के द्वारा किया जा रहा है। स्वस्थ एवं निरोग छत्तीसगढ़ के लिए जैविक खेती एवं आयुर्वेद का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, इसी दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है।
देवेन्द्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष,दिनेश साहू सभापति ने भी आयुष विभाग के निशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर को संबोधित किया।
डॉ नम्रता यादव आयु चिकि अधिकारी भंसूली ने जानकारी देते हुए कहा कि आसपास के ग्रामीण जन इस शिविर का भरपूर लाभ उठाए जिसमे 140 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके निशुल्क औषधि प्रदान किया गया साथ में बीपी एवं शुगर टेस्ट भी निशुल्क किया गया।
इस अवसर पर डॉ के के साहू,दिनेश साहू, डॉ सुक्रांत भूरिया, डॉ डी एल चतुर्वेदी,परमेश्वर साहू,परमानंद सोनवानी,ऋतुराज साहू,तेज राम सिन्हा, सत्य स्वरूप दास साहेब,दीनदयाल साहू,मंगल निर्मल,बीरेंद्र देवांगन सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *