शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला के द्वारा शिक्षकों व छात्रों के लेखन , सांस्कृतिक क्षमता को निखारने हेतु मंच प्रदान करने के लिए शिकसा संगीत संध्या का प्रथम पाक्षिक कड़ी का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" के संयोजन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरूण खरे विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमधा दुर्ग ,विशिष्ट अतिथि कौशलेंद्र पटेल प्रांतीय अध्यक्ष शिकसा छत्तीसगढ़, बोधीराम साहू संयुक्त सचिव शिकसा छत्तीसगढ़ जितेन्द्र कुमार रत्नाकर प्रांतीय संगठन मंत्री शिकसा छत्तीसगढ़, लक्ष्मी करियारे प्रातांध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिकसा छत्तीसगढ़ व सूरज श्रीवास लोकगायक व संरक्षक शिकसा छत्तीसगढ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना- कु.कृति बख़्शी कक्षा-11वीं विश्वदीप सीनियर सेकंडरी स्कूल दुर्ग व राज्यगीत कु.पूर्वा श्रीवास्तव- बी.बी.ए.प्रथम वर्ष दुर्ग ने प्रस्तुत कर किया।
सर्वप्रथम संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" ने शिकसा के विषय पर विस्तार से चर्चा किया ।
तदपश्चात प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, संयुक्त सचिव बोधीराम साहू,संगठन मंत्री जितेन्द्र कुमार रत्नाकर, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लक्ष्मी करियारे, संरक्षक सूरज श्रीवास ने भी अपना विचार प्रगट किये।
मुख्य अतिथि अरूण खरे ने अकादमी के कार्य का प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अकादमी शिक्षक व छात्र के लिए बढिया प्लेटफार्म दे रहा है जिसका सभी लाभ उठा रहे है।
संगीत संध्या कार्यक्रम में विरेन्द्र कुमार साहू- सहा.शिक्षक शास.प्राथमिक शाला खुड़मुड़ी पाटन दुर्ग, प्रीतिचंद्र मल्लिका- सहायक शिक्षक शास.प्राथमिक शाला रूआबांधा भिलाई दुर्ग, मनीषा देशमुख सहायक शिक्षक शास. प्राथमिक शाला सिरसा कला दुर्ग, आरती बंछोर शिक्षक शास. प्रोन्नत पूर्व माध्य.शाला करंजा भिलाई दुर्ग, मोहित कुमार शर्मा-शिक्षक शास.पूर्व माध्य.शाला परसदा पाटन दुर्ग, खेमिन साहू- सहायक शिक्षक शास.प्राथमिक शाला बठेना पाटन दुर्ग, सरोज बघेल सहायक शिक्षक शास.प्राथमिक शाला अखरा पाटन दुर्ग, भारती शर्मा- शिक्षक शास.पूर्व माध्य.शाला गनियारी पाटन दुर्ग ,संजय कुमार मैथिल उ.व.शिक्षक शास.पूर्व माध्य शाला गनियारी पाटन व घनश्याम प्रसाद श्रीवास सहा.शिक्षक शास. बालक उ.माध्य.विद्यालय बालकोनगर कोरबा ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मैथिल उ.व.शिक्षक शास.पूर्व माध्य.शाला गनियारी पाटन दुर्ग व आभार प्रदर्शन विनोद कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर रेखा शर्मा,जयश्री देवांगन, घनश्याम प्रसाद श्रीवास, परमानन्द बंछोर,दिनेश दुबे, देवनारायण राज, सविता जायसवाल, कांति यादव, शांति थवाईत, प्रमोद आदित्य, सोनबरिसा लाल कुर्रे आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित हुए।