सभापति केजूराम ने लिया संचार संकर्म स्थाई समिति का समीक्षा बैठक


देवरीबंगला / जनपद पंचायत के सभागार में केजुराम सोनबोईर सभापति संचार संकरम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक मे जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर एवं उपाध्यक्ष पोषण बंकेला, संचार शंकरम के सदस्यों के साथ विभाग वार जनपद पंचायत में चल रहे विकास कार्य विधायक निधि, जिला पंचायत, जनपद पंचायत व मनरेगा के द्वारा चल रहे कार्यों का अलग-अलग समीक्षा किया गया। जिसमें 15 वे वित्त से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा में धीमे चल रहे कार्यों पर सभापति ने चिंता जाहिर करते हुए 2 दिन के भीतर लेआउट देकर संबंधित एजेंसी को कार्य करने हेतु आरएएस एसडीओ मारकंडे को निर्देशित किया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग में बजट में आ जाने के बाद भी अभी तक कार्य नहीं होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग एसडीओ गोटी को इस सत्र में शामिल होने वाले रोड संबलपुर से कुआंगांव मार्ग, केवट नवागांव – मनकी एवम तेलीटोला – भुरकाभाट मार्ग शामिलहै।ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा संचालित नल जल योजना के तहत सभी ग्रामों में हर घर नल लगाने हेतु कार्य योजना संचालित हो रही है। उसके प्रगति पर समीक्षा किया गया। जिसमें जो गांव अभी छूट गया है। उन्हें तत्काल शामिल करके कार योजना भेज कर उसे भी शामिल करने हेतु प्रस्तावित किया गया।
मनरेगा के तहत चल रहे हैं गौठान कार्यों की प्रगति पर भी समीक्षा किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र उनका भी संज्ञान में लिया गया। आने वाले 2021 – 22 के मजदूरों हेतु नई कार योजना शामिल करने हेतु मनरेगा प्रमुख नीरज वर्मा को निर्देशित कर प्रस्ताव में लाया गया। जल संसाधन विभाग के द्वार नहरपार को मिट्टी मुरूम वर्क हेतु कार योजना में शामिल करने हेतु प्रस्ताव किया गया। मुख्य नहर के विशेष मरम्मत एवं मनकी से गणेश खपरी व गिधवा, सीबी नवागांव सेआगे तक मुख्य नहर की पार को मनरेगा में शामिल कर मजदूरों के कार्य करने हेतु प्रस्ताव लाया गया। गणेश खपरी माइनर, कुआंगाव माइनर, गिधवा माइनर को भी शामिल किया गया। मोंगरा बैराज से आने वाली परियोजना में वन विभाग के द्वारा आ रही दिक्कतों का भी संज्ञान लिया गया।
उक्त मीटिंग में सभी सदस्य जिसमे राजाराम तारम, जानकी साहू, वन विभाग सिन्हा, सिचाई विभाग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *