जिला स्तरीय कला उत्सव 2021 का सफलतम आयोजन

 पाटन—जिला परियोजना कार्यालय ,समग्र शिक्षा जिला दुर्ग का महत्वपूर्ण आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों में छिपी प्रतिभा को तलाश कर उचित मंच प्रदान करने  के उद्देश्य से जिला आयोजन प्रभारी  बज्रदीपन दास गुप्ता(व्याख्याता)के मार्गदर्शन ,एवं  भूषण साव (शिक्षक )एवं श्रीमती रश्मि नामदेव के संयोजन में *कला उत्सव 2021* का ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में दुर्ग,धमधा और पाटन विकासखण्ड से कुल 51 छात्र छात्राओं ने 9 विधाओं पर अपनी कला का प्रदर्शन किए।उद्घाटन दिनाँक21 अक्टूबर को कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास कुमार सिंह बघेल के उदबोधन से हुआ ।उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक संचालक  अमित घोष एवं अध्यक्षता सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री अभय जायसवाल द्वारा किया गया।प्रथम दिवस के आयोजन की मेजबानी दुर्ग विकासखण्ड की ओर से प्रभारी श्रीमती रश्मि नामदेव शिक्षिका एवं  अरविंद बंजारे द्वारा किया गया ।प्रथम दिवस दृश्यकला द्विआयामी/ त्रिआयामी तथा स्थानीय खेल एवं खिलौने की प्रतियोगिता हुई निर्णायक के रूप में  बेनीराम वर्मा,  निभा रानी मधु एवं  पंकज ध्रुव थे ।उक्त अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग  के व्ही राव  का मार्गदर्शन ,उदबोधन हुआ।द्वितीय दिवस का आयोजन धमधा की ओर से प्रभारी  केशव राम साहू व्याख्याता,श्रीमती मंजू सिंह शिक्षिका श्रीमती नन्दिनी देशमुख सहायक शिक्षिका द्वारा किया गया जिसमें गायन शास्त्रीय संगीत/लोकसंगीत, वादन शास्त्रीय संगीत/लोकसंगीत विधा की प्रतियोगिता हुई ।निर्णायक मंडल में  सरजीत चक्रवर्ती,  माधुरी मिश्रा एवं  मिथुनदास थे। उक्त दिवस के मुख्यातिथि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा  ए के खरे  ने मंच को सम्बोधित किया। तृतीय व समापन दिवस का आयोजन विकासखण्ड पाटन की ओर से प्रभारी द्वय  मोहित शर्मा एवं  लखेश्वर साहू द्वारा किया गया।जिसमें नृत्य-शास्त्रीय संगीत व पारम्परिक लोकनृत्य की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिनके निर्णायक  जया रेड्डी,  सरिता श्रीवास्तव एवं  त्रिलोक चन्द्र चौधरी थे।उक्त अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन  टी आर जगदल्ले ने मंच को संबोधित किया।समापन सत्र के मुख्यातिथि  पी के एस बघेल जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग      विशेष अतिथि –   अमित घोष( सहायक संचालक दुर्ग)अध्यक्षता-  अभय जायसवाल ( सहायक जिला परियोजना अधिकारी) समग्र शिक्षा दुर्ग विशेष अतिथि- सुरेन्द्र पाण्डेय(जिला मिशन समन्वयक दुर्ग),  प्रतिष्ठा शुक्ला ( ए पी सी समग्र शिक्षा दुर्ग)विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ के वी राव दुर्ग, । अरुण खरे (धमधा ) ,  टी आर जगदलले  (पाटन ) थे।उक्त अवसर पर डॉ सरिता साहू(शिक्षिका), जया रेड्डी(शिक्षिका), डॉ सरिता श्रीवास्तव(व्याख्याता) एवं  त्रिलोक चन्द्र चौधरी(सहायक शिक्षक) द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति हुई।उक्त जानकारी आयोजन के मीडिया प्रभारी  जैनेन्द्र कुमार गंजीर द्वारा दी गई।Hide quoted textजिला स्तरीय कला उत्सव 2021 का सफलतम आयोजन*
 पाटन—जिला परियोजना कार्यालय ,समग्र शिक्षा जिला दुर्ग का महत्वपूर्ण आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों में छिपी प्रतिभा को तलाश कर उचित मंच प्रदान करने  के उद्देश्य से जिला आयोजन प्रभारी  बज्रदीपन दास गुप्ता(व्याख्याता)के मार्गदर्शन ,एवं  भूषण साव (शिक्षक )एवं श्रीमती रश्मि नामदेव के संयोजन में *कला उत्सव 2021* का ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में दुर्ग,धमधा और पाटन विकासखण्ड से कुल 51 छात्र छात्राओं ने 9 विधाओं पर अपनी कला का प्रदर्शन किए।उद्घाटन दिनाँक21 अक्टूबर को कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास कुमार सिंह बघेल के उदबोधन से हुआ ।उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक संचालक  अमित घोष एवं अध्यक्षता सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री अभय जायसवाल द्वारा किया गया।प्रथम दिवस के आयोजन की मेजबानी दुर्ग विकासखण्ड की ओर से प्रभारी श्रीमती रश्मि नामदेव शिक्षिका एवं  अरविंद बंजारे द्वारा किया गया ।प्रथम दिवस दृश्यकला द्विआयामी/ त्रिआयामी तथा स्थानीय खेल एवं खिलौने की प्रतियोगिता हुई निर्णायक के रूप में  बेनीराम वर्मा,  निभा रानी मधु एवं  पंकज ध्रुव थे ।उक्त अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग  के व्ही राव  का मार्गदर्शन ,उदबोधन हुआ।द्वितीय दिवस का आयोजन धमधा की ओर से प्रभारी  केशव राम साहू व्याख्याता,श्रीमती मंजू सिंह शिक्षिका श्रीमती नन्दिनी देशमुख सहायक शिक्षिका द्वारा किया गया जिसमें गायन शास्त्रीय संगीत/लोकसंगीत, वादन शास्त्रीय संगीत/लोकसंगीत विधा की प्रतियोगिता हुई ।निर्णायक मंडल में  सरजीत चक्रवर्ती,  माधुरी मिश्रा एवं  मिथुनदास थे। उक्त दिवस के मुख्यातिथि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा  ए के खरे  ने मंच को सम्बोधित किया। तृतीय व समापन दिवस का आयोजन विकासखण्ड पाटन की ओर से प्रभारी द्वय  मोहित शर्मा एवं  लखेश्वर साहू द्वारा किया गया।जिसमें नृत्य-शास्त्रीय संगीत व पारम्परिक लोकनृत्य की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिनके निर्णायक  जया रेड्डी,  सरिता श्रीवास्तव एवं  त्रिलोक चन्द्र चौधरी थे।उक्त अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन  टी आर जगदल्ले ने मंच को संबोधित किया।समापन सत्र के मुख्यातिथि  पी के एस बघेल जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग      विशेष अतिथि –   अमित घोष( सहायक संचालक दुर्ग)अध्यक्षता-  अभय जायसवाल ( सहायक जिला परियोजना अधिकारी) समग्र शिक्षा दुर्ग विशेष अतिथि- सुरेन्द्र पाण्डेय(जिला मिशन समन्वयक दुर्ग),  प्रतिष्ठा शुक्ला ( ए पी सी समग्र शिक्षा दुर्ग)विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ के वी राव दुर्ग, । अरुण खरे (धमधा ) ,  टी आर जगदलले  (पाटन ) थे।उक्त अवसर पर डॉ सरिता साहू(शिक्षिका), जया रेड्डी(शिक्षिका), डॉ सरिता श्रीवास्तव(व्याख्याता) एवं  त्रिलोक चन्द्र चौधरी(सहायक शिक्षक) द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति हुई।उक्त जानकारी आयोजन के मीडिया प्रभारी  जैनेन्द्र कुमार गंजीर द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *