किसानों का आय बढ़ाने दिया मशरूम प्रशिक्षण,छात्रों ने किया मशरूम उत्पादन का विधि प्रदर्शन

रोशन सिंह@ उतई ।ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना अंतर्गत छग कृषि महाविद्यालय धनोरा के बीएससी कृषि अंतिम वर्ष के छात्रों ने आदर्श ग्राम कोड़िया के किसान यादवेंद्र साहू के निवास स्थल के पास मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान ग्राम के उन्नत किसान भरत चन्द्राकर, प्रमोद चन्द्राकर, शौर्य संगठन के सचिव आदित्य भारद्वाज, छग कृषि कालेज के प्राचार्य डॉ एस रॉय, प्राध्यापक एम एस लोधी, अजय सिंह, संगीता पंडा व रेडी कार्यक्रम समन्वयक विवेक पांडेय जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विधि प्रदर्शन के माध्यम से माध्यम उपचार, बैग भरने के तरीके, स्थल चयन, रख-रखाव, बाजार उपलब्धता, मशरूम के फायदे सहित अतिरिक्त आय प्राप्त करने प्रसंस्करण की विधियों का बारे में भी जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम के किसानों व महिला समूहों को अतिरिक्त आमदनी बढ़ाने व उनके पारिवारिक जीवन स्तर को ऊंचा उठाने प्रेरित किया गया।
विधि प्रदर्शन में अनुराधा तिग्गा, प्रज्ञा साहू, देवेंद्र साहू, नमन कौशल, आशीष वर्मा, तरुण कुमार, मनीष पटेल, खुशबू डड़सेना, राहुल गुप्ता के टीम के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *