पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा,कांकेर में आयोजित सम्मेलन का दिया न्यौता

धमतरी। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा 23 अक्टूबर शनिवार को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मुलाकात कर पिछड़ा वर्ग के लोगो के हितों के बारे में चर्चा कर वर्तमान में चल रहे क्वान्टिफायबल आयोग के ओबीसी जनगणना एवं लंबित 27 प्रतिशत आरक्षण के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा गया।छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, संरक्षक लीलाराम साहू, जिलाध्यक्ष धमतरी अंगेश हिरवानी, प्रदेश सहसचिव देवेन्द्र सेन ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्वान्टिफायबल आयोग रायपुर द्वारा विगत डेढ़ माह पूर्व से छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगो का जनगणना किया जा रहा है जिसके लिए लोगो से राशन कार्ड और आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करवाया जा रहा है किन्तु इस अभियान का प्रचार प्रसार प्रशासन द्वारा नही किया गया है जिसके कारण लोग जागरूक नही हुए है जिसके फलस्वरूप अभी तक कई पिछड़ा वर्ग परिवार अपना डेटा जमा नही कर पाये हैं, इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी से मिलकर संघ के लोगो ने इस अभियान के लिए पर्याप्त प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक करने का निवेदन किये हैं साथ ही पदाधिकारियों ने हाईकोर्ट में लंबित 27 प्रतिशत आरक्षण को बहाल करने उचित संवैधानिक पहल करने का भी मांग किये है। इन मांगों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिये है। अंत में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को 7 नवम्बर को कांकेर में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में आने का निमंत्रण दिए जिस पर आने की सहमति प्रदान किये।इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष गंगाराम बघेल, जिलाध्यक्ष कांकेर सुरेश पटेल, केंद्रीय सदस्य पूर्णेश्वर साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *