बेमेतरा-जिले के विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम पंचायत कंतेली एवं ग्राम पंचायत फरी अन्तर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान आई डी. कमांक क्रमशः 432009003 , 432009043 संचालन हेतु इच्छुक नविन संस्था को आबंटित किया जाना है। दुकान संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं (वृत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति (लेम्पस)/ग्राम पंचायत/महिला स्व सहायता समूह/प्राथमिक कृषि साख समितियों/अन्य सहकारी समितियां/राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम/वन सुरक्षा समितियां) से आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय बेमेतरा मे आमंत्रित किया गया है। इच्छुक संस्था निर्धारित प्रारूप के अपरान्ह 05.00 (परिशिष्ट-एक) में आवेदन पत्र इस कार्यालय में 05 नवम्बर 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है। उपरोक्त तिथि और समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन की प्रक्रिया छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के तहत की जावेगी। उपरोक्त संबंध में विस्तृत जानकारी खाद्य विभाग की वेब साइट www.khadya.cg.nic.in एवं इस कार्यालय के सूचना पटल पर प्राप्त कर सकते है। छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कंडिका 9(9)-उचित मूल्य की दुकान आबंटन हेतु ऐसे अन्य सहकारी समितिया एवं महिला स्व सहायता समूह पात्र होंगे जो आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हों तथा जिसे सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में काम करने का अनुभव हों।