पाटन—अंतरराष्ट्रीय पोस्टल यूनियन के निर्देशन में भारतीय डाक विभाग द्वारा 2020-21 में 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसका विषय था “कोरोना पॉजिटिव होने पर अपने किसी परिवारजन से अनुभव साझा करते हुए पत्र-लेखन” । इस प्रतियोगिता में नगरमाता बिन्नी बाई स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भाटागाँव ,रायपुर की कक्षा दसवीं की छात्रा वृद्धि शर्मा ने छत्तीसगढ़ परिमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे भारत में भी प्रथम स्थान अर्जित किया । वृद्धि ग्राम अमलेश्वर (पाटन ) जिला दुर्ग की निवासी हैं । परिमंडल स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित करने पर विगत दिनों रायपुर के मुख्य पोस्ट ऑफिस भवन में छत्तीसगढ़ परिमंडल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ने वृद्धि को प्रशस्ति पत्र एवं चेक प्रदान किया । इस अवसर पर वृद्धि शर्मा के परिजन तथा डाक विभाग रायपुर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही ।