दुर्ग। प्रदेश सचिव संघ के निर्देशानुसार कलेक्टर दुर्ग व श्रीमती काव्या जैन उपसंचालक(पँचायत) जिला पंचायत दुर्ग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
पंचायत सचिव संघ दुर्ग जिलाध्यक्ष महेंद्र साहू ने बतलाया कि जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत सचिव स्व. गुलाब सिंह चौहान द्वारा दिनांक 18/10/2021 को आत्महत्या कर लिया गया है। विदित हो कि उनके पदस्थ ग्राम मालाडांड के 14 वे वित्ती आयोग की राशि लगभग 7.36 लाख रश रूपये फर्जी तरीके से जनपद पंचायत मरवाही मे कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर अजीत मरकाम एवं मधुकर द्विवेदी फर्म के संचालक द्वारा मिलीभगत कर डीएससी के माध्यम से आहरण/भुगतान कर दिया गया। उक्त फर्जी आहरण /भुगतान की जानकारी सरपंच/सचिव को बैंक जाने पर पासबुक का इंद्राज कराने से पता चलने के बाद सरपंच /सचिव द्वारा दिनांक 21/06/2021 को थाना प्रभारी थाना मरवाही को लिखित सूचना देते हुए संबंधित दोषीयो के उपर कार्यवाही करने हेतु मुख्यमंत्री आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही को भी दिया गया। किन्तु प्रशासन द्वारा दोषीयो के विरूद्ध कार्यवाही न करते हुए नियम विरूद्ध निर्दोष पंचायत सचिव स्व. गुलाब सिंह तिनगाम के उपर गलत तरिके से जांच करते हुए निलंबित कर आर्थिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया अत्यधिक प्रताड़ना से वह तंग आकर आत्महत्या कर लिया गया। निर्दोष पंचायत सचिव की आत्महत्या का कारण मधुकर द्विवेदी एवं जनपद मे कार्यरत ऑपरेटर अजीत मरकाम द्वारा मिलीभगत कर राशि का आहरण किया जाने वाला कुकृत्य है, एवं प्रशासन द्वारा सही एवं निष्पक्ष जाँच नहीं किया जाना है।
पंचायत सचिव संघ ने मांग किया है कि मधुकर द्विवेदी एवं जनपद पंचायत मरवाही में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर अजीत मरकाम के लिए एफ. आई. आर. दर्ज करने एवं मृतक पंचायत सचिव के परिवार के 1 करोड़ रुपये सहायता प्रदान करे।
ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से सचिव संघ दुर्ग के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू,जिला सचिव शेषनारायण चन्द्रवँशी, ब्लाक अध्यक्ष दुर्ग निमेश भोयर, ब्लाक अध्यक्ष धमधा राकेश चन्द्राकर, ब्लाक अध्यक्ष पाटन नरेश राजपूत, कार्यकारी अध्यक्ष पाटन प्रदीप चन्द्राकर, संगठनमंत्री धारेंद्र देवांगन, प्रवक्ता दिलीप दिल्लीवार उपस्थित थे।