रोशन सिंह@ उतई।बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया शरद पूर्णिमा एवं रात्रि 7 बजे से ख्याति प्राप्त मंडली के द्वारा मानस गायन श्रीराम दास श्री फननू बैरागी जी के मंडली का कार्यक्रम आयोजित किया गया दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी एवं वासुदेव सप्रे उपसरपंच के द्वारा श्री राम जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान फननू बैरागी जी ने भजन के माध्यम से समाबांधा गीत को सुनकर भक्तों ने थिरकने लगे एवं आगे शरद पूर्णिमा पर्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भोजन का स्वाद तन को शीतल मन भर नींद का आनंद शरद पूर्णिमा सबको सुख द भविष्य के लिए कदम बढ़ाने के लिए निमंत्रण देने आती हैं और आगे बताया कि तन मन की शांति का आगाज करने वाले शरद पूर्णिमा में अमृत बरसता है समाज में आपसी प्रेम भाई चारा ही सच्चा अमृत है इस दौरान इस कार्यक्रम में दरबार के वासुदेव सप्रे उपसरपंच कुंभकरण पटेल ओमकार साहू विनोद साहू जी चेतन बाबूलाल नोहर साहू हेमंत तेली तोमन गजपाल भोलू साहू चीन्टू साहू बबलू साहू खिलेशवर नारायण कुंज लाल साहू जी दिनेश साहू गुमान मारियल गुलाब साहू मनसुखा साहू मनोज पटेल मुनना गंधर्व रुपलाल टेलस नंद पंन्डा जी प्रमोद सेन कौशिलया सेन बबीता साहू देवश्री साहू लक्ष्मी साहू हितेश पटेल नीरा साहू सुनीता साहू डिम्पल साहू कु पुजा विननी साहू वेदू नेहा सुरुचि साहू चंद्रकांत कोसरे आदि बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया।
बाबा दरबार पावन धाम धनोरा में मनाया गया शरद पूर्णिमा
