शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर शिकसा शरद उत्सव पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन में व सूरज श्रीवास लोक गायक व संरक्षक शिकसा छत्तीसगढ़ के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना- चमेली साहू व्याख्याता सुकली जांजगीर व राजगीत-पलक दोशी कांकेर ने प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन "आस" ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला ।
तदपश्चात अध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, संयुक्त सचिव बोधीराम साहू, संगठन मंत्री जितेन्द्र कुमार रत्नाकर ने भी अपना विचार प्रगट किये ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सूरज श्रीवास ने अपना विचार प्रगट किये और शिकसा के कार्यक्रम का तारीफ करते हुए बधाई दिया ।
कार्यक्रम में मंजूषा नायर व्याख्याता अरदा कोरबा,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण व्याख्याता खलारी बालोद,शिव कुमार साहू सहायक शिक्षक नवागांव कला कोरबा, कौशिल्या खुराना व्याख्याता अरदा कोरबा, विनोद कुमार सिंह-से.नि. प्राचार्य सरगबुंदिया कोरबा, विजय लक्ष्मी मिश्रा, व्याख्याता हरनमुड़ी कोरबा, डॉ.प्रतिभा जायसवाल सहायक शिक्षक अरदा कोरबा, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, समुद्री राजवाड़े- शिक्षक उरांवपारा कोरिया, वर्षा वर्मा- एम.एस.सी. पाटन दुर्ग. संगम वर्मा- बी.एस.सी. प्रथम वर्ष पाटन दुर्ग .देविका यादव कक्षा 4थी डभरा जांजगीर, दिनेश दुबे उ.वर्ग शिक्षक तखतपुर बिलासपुर, महेत्तर लाल देवांगन सहायक शिक्षक छिर्रा बिलईगढ बलौदाबाजार, देवनारायण राज सहायक शिक्षक तलाईकुण्डी कोरबा, सरस्वती राजेश साहू सैदा बिलासपुर, ज्योत्सना कन्नौज़े शिक्षक कनेकेरा महासमुन्द, लोकनाथ ताण्डेय 'मधुर' सहा.शिक्षक खुरसुला बिलाईगढ़ बलौदाबाजार, विनोद कुमार डड़सेना सहा. शिक्षक कारीपाट बिलाईगढ़, चन्द्रकिरण सोनी प्रधान पाठक धनेली जांजगीर, राजीव लोचन कश्यप व्याख्याता सेमरिया जांजगीर, घनश्याम प्रसाद श्रीवास सहा.शिक्षक बालकोनगर कोरबा, जमुना देवी गढ़ेवाल शिक्षक दर्री कोरबा आदि ने भाग लिया और प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध किया ।
कार्यक्रम का संचालन- लक्ष्मी करियारे लोकगायिका व शिक्षिका जर्वे तथा आभार प्रदर्शन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस" ने किया।
इस अवसर पर जनक सिन्हा, संजीत कुमार श्रीवास्तव, गीता देवी हिमधर, श्वेता सोनी, मदनमोहन श्रीवास,खुशबू जैन,नीता त्रिपाठी, बुधनी अजय, युगेश्वरी साहू सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाये ।