बेमेतरा, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विलास भोसकर संदीपान ने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देश अनुसार आज एक आदेश जारी कर कोविड 19 के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षात्मक उपाय के तहत जिले में ईद मिलादुन्नबी के अवसर किसी भी प्रकार के जूलुस नहीं निकालने, जलसा आयोजित न करने आदि जैसे सामूहिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक एवं जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी कर इसका पालन सुनिश्चित करने को कहा है।