सांसद विजय बघेल की पदयात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह ग्राम बेलौदी से हुई

पाटन। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने शुक्रवार को पाटन विधानसभा में भाजपा की जनजागरण पदयात्रा की शुरुवात करते हुए 7 गांवों की पदयात्रा करते हुए अनेक मुद्दों पर राज्य की भुपेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया,सांसद ने नवरात्रि के दूसरे दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृहग्राम बेलौदी पहुंचे और अपने कुलदेवी की पूजा अर्चना कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा शुरू किया।

बेलौदी में आयोजित सभा में नागरिकों से संवाद करते सांसद बघेल ने कहा कि छग में भुपेश सरकार नही बल्कि ठगेस सरकार है। जिसने समाज के युवा,महिला सहित हर वर्ग को ठगा है शराबबंदी का वादा करके इनके शासन में आज हर गली मोहल्लों में शराब की नदियां बहाई जा रही है। ढाई साल बीतने के बावजूद यह सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नही दे पा रही है। उन्होंने कहा कि खुद के प्रदेश में आग लगी और यहां के मुख्यमंत्री लखनऊ जाकर एयरपोर्ट पर गांधी परिवार को खुश करने नौटंकी कर रहे है। छत्तीसगढ़ में हजारों लोग कोरोना सहित अनेक आपदा विपदा में काल कलवित हुए इन्हें उनकी सुध नही बल्कि ये छग की मेहनत का पैसा उत्तरप्रदेश में केवल इसलिए बांट रहे ताकि उनकी गद्दी सुरक्षित रह सके। भुपेश के राज में साढ़े चार लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित कर दिया गया।

सांसद श्री बघेल ने कहा कि कोरोनाकाल में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दी गई खाद्यान्न सहायता के चावल डकारने वाले सीएम बघेल औरंगजेब बनने की ओर है जिनके राज में हिंदुओं की आस्था पर चोट करने वाले उनके पिता हमेशा हिन्दू समाज के आराध्य का अपमान करते नही थकते,श्री बघेल ने गब्दी,भरर,करेला, औसर,डिघारी,असोगा आदि गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा करते हुए ग्रामीणों से कांग्रेस सरकार की नाकामी को उजागर किया । ग्राम भरर की सभा मे भाजपा नेता भगवान सिंह चंद्राकर एवं रिंकू शर्मा के नेतृत्व में औंरी,बोरवाय सहित अन्य गांवों के 50 ग्रामीणों ने भाजपा प्रवेश किया।

इस दौरान पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, जिला मंत्री ललित चन्द्राकर, भाजपा नेत्री पुष्पा साहू , भाजपा विधायक दल के स्थायी सदस्य जितेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, हर्षा चन्द्राकर, मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू, लोकमनी चन्द्राकर, लालेश्वर साहू, शैलेन्द्री मंडावी, सरपंच कविता वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय बघेल, भिलाई जिला महामंत्री शंकर लाल, राजेश चन्द्राकर, अखिलेश मिश्रा, उत्तरा सोनवानी, निशा सोनी, रवि सिन्हा,खिलेश मार्कण्डेय, खिलावन वर्मा, प्रकाश चन्द्राकर, निक्की भाले, राजेश वर्मा, पवन शर्मा, पोसुराम निर्मलकर, लालाराम, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, कुणाल शर्मा , रवि सिंगौर,दीपक चन्द्राकर, पप्पू चन्द्राकर, होरी लाल देवांगन, अनूप चंद्राकर, प्रकाश चंद्राकर,आशीष शर्मा,दीपक चंद्राकर, कुणाल शर्मा,लेखनरायन जारके,मनीष जैन,तेजेन्द्र पिपरिया,नारद साहू,मिथलेश शुक्ला,कमलेश साहू,रानी बंछोर, राजेश बंछोर,आनंद चंदन,केशव बंछोर,,नारद साहू,अभिषेक साहू,रूप सिन्हा,सुरेश बंछोर, सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *