रिपोर्ट- रोशन सिंह
उतई।मनवा कुर्मि क्षत्रिय समाज डुमरडीह (उतई) नगर मे महिला संगठन गठित कर कार्यभार सौंपा गया। जिसमें सफलता पूर्वक तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर श्रीमती हुलसी वर्मा द्वारा नवनिर्वाचित महिला कार्यसमिति के महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती सुषमा वर्मा , उपाध्यक्ष श्रीमती सेजल वर्मा, सचिव श्रीमती सुनीता वर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती कविता वर्मा को पदभार दिया गया। इस तरह से नगर मे समाज के सक्रिय वरिष्ठ महिलाओ के आशिर्वाद से नगर के समाज मे बहु बेटियों के हाथो मे बागडोर देकर सम्मानित किया गया।कुर्मि समाज मे युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने की परंपरा लगातार बनी है। नगर संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने क्षेत्रप्रधान चन्द्रशेखर वर्मा, नगर अध्यक्ष श्री रविन्द्र वर्मा, श्री परमानंद वर्मा ,श्री मुकेश वर्मा,महेश वर्मा, प्रहलाद वर्मा प्रदीप वर्मा ,भूषण वर्मा ,अंचल वर्मा, अजय वर्मा, पूरन बघेल ,राजकुमार वर्मा ,ईश्वर वर्मा,नीलमणि वर्मा द्वारा बधाई दिया गया। सफलतापूर्वक नये आयाम स्थापित करने सामाजिक एकता बढ़ाने की सपथ दिलाई गई। संगठन की सक्रिय महिला सदस्यों की बहुत अच्छी उपस्थिति रही। हुलसी वर्मा,भारती वर्मा, सावित्री वर्मा, अंजनी वर्मा, अंजूलता वर्मा ,इंदिरा वर्मा, कांति वर्मा ,हेमलता वर्मा ,उमा वर्मा,पुलेशवरी वर्मा, सरस्वती लर्मा, निर्मला वर्मा,गुलापा वर्मा, मैना वर्मा,चमेली वर्मा, बिमला वर्मा,मीनाक्षी वर्मा प्रीति वर्मा, कुमुद वर्मा, शकुंतला वर्मा,गायत्री वर्मा ,त्रिवेणी वर्मा,नर्मदा वर्मा ,कौशिल्या वर्मा,ज्योति वर्मा ,अनिता वर्मा ,वीना वर्मा,एवं कमला वर्मा उपस्थित थी।