रिपोर्टर-रोशन सिंह
उतई ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एन एल बंजारे के कुशल मार्गदर्शन में नेवई निवासी पृथ्वी पथिक पति अविनाश पथिक का डॉ शुभलक्ष्मी चौधरी(महिला रोग विशेषज्ञ व सर्जन) तथा निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अजय ठाकुर द्वारा सफलता पूर्वक सिजेरियन पद्यति से 3.5 किलोग्राम वजन नवजात शिशु का प्रसव संपादित किया गया।साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत उक्त दंपति का सीटीटी ऑपरेशन द्वारा नसबंदी भी की गई।
इस संबंध में खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी विक्रम सिंह रामटेके द्वारा जानकारी दी गई कि जब से डॉ शुभलक्ष्मी चौधरी की नियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई में हुई है तब से उतई क्षेत्र की जनता को सिजेरियन प्रसव का लाभ निःशुल्क मिल रहा है।चालू वित्तीय वर्ष में इस संस्था में अब तक 12 हितग्राहियों का LSCS पद्यति से डॉ शुभलक्ष्मी द्वारा प्रसव संपादित किया जा चुका है।
प्रसव संपादित करने वाली टीम में गायनेकोलॉजिस्ट डॉ शुभलक्ष्मी एवं निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अजय ठाकुर के साथ सिस्टर चंद्रप्रभा साहू, कविता चंद्राकर, प्रेरणा चंद्राकर, संदिप ठाकुर, के व्ही राव शामिल थे। विशेष मार्गदर्शन डॉ अनील अग्रवाल (पैथोलोजिस्ट) व विशेष सहयोग डॉ नरेंद्र गोलन का रहा।