हमर दुर्ग हमर भिलाई एल्बम सॉन्ग की धूम…उतई को गौरवान्वित किया युवाओं ने

सतीश पारख की रिपोर्ट,,,

दुर्ग। जिले के उतई क्षेत्र अनेक उपलब्धियों से परिपूर्ण है यहां अनेक कलाओं का वर्चस्व है। उतई क्षेत्र के ही उभरते कलाकारों ने दुर्ग भिलाई के सौंदर्य वर्णन पर एक शानदार एल्बम सॉन्ग बनाया है। छत्तीसगढ़ी रैप सॉन्ग हमर दुर्ग हमर भिलाई इस समय यू ट्यूब और सोशल मीडिया में जबरदस्त ट्रैंड कर रही है, यह सॉन्ग दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने में दुर्ग भिलाई के मनमोहक दृश्य का बखूबी वर्णन किया गया है और कुछ दिन पहले ही यू ट्यूब पर प्रभात साहू ऑफिशियल चैनल में अपलोड हुवा है । इस गीत में बीएसपी प्लांट, मैत्री गार्डन, शहीद उद्यान आदि का वर्णन हुवा है। हमर दुर्ग हमर भिलाई सॉन्ग के सिंगर धौराभाठा निवासी प्रभात कुमार साहू है, जो कि उतई में अपनी कलाओं के लिए प्रसिद्ध हैं । प्रभात कुमार स्वरचित गीतों की प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने बताया कि अब आगे भी हम इसी तरह के अनेक गीत लायेंगे जो किसानों को समर्पित रहेगा, छत्तीसगढ़ अंचल को समर्पित रहेगा और जनजागरूकता से जुड़ी अनेक गीत भी बहुत जल्द लाएंगे । इस गीत में उतई क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार कमल नारायण बंजारे कोरियोग्राफी और सहनिर्देशन किए है। कमल नारायण बंजारे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हैं साथ ही अनेक एल्बम गीतों में काम कर चुके हैं और वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ लोक विधा लोक कला मंच उतई के संचालक भी है। उन्होंने कहा कि आज हमारी संस्कृति को सहेजने की जरूरत है, हम इस क्षेत्र में प्रयासरत हैं कि अब अपनी संस्कृति, लोक गीतो और लोक नृत्यों को नए रूप देकर यू ट्यूब में बहुत जल्द लायेंगे। इस गीत का निर्देशन केजीएस भिलाई (कोमल साहू ) ने किया है। साथ ही भिलाई के प्रसिद्धि प्राप्त सुमीत एमजेपीएस डांस ग्रुप का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। युवाओं द्वारा इस रैप सॉन्ग के रील्स बड़े चाह से बनाए जा रहे हैं। इस सुपर हिट रैप सॉन्ग में प्रभात साहू, कमल नारायण, रमेश ठाकुर, सुनील खुटेल , सुमीत, आदि बहुत से युवाओं ने अपनी भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *