▪️ शिकायतों के त्वरित निराकरण, ऑनलाइन ठगी, घरेलू हिंसा, यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में दी गई ग्रामीणों को जानकारी।
▪️ अपराध की रोकथाम में एवं ग्रामीण व पुलिस के बीच दूरी कम लाने की कवायद।
रिपोर्टर-रोशन सिंह
उतई।उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री बीएन मीणा के निर्देशन में ग्रामीण इलाकों में जनता से मधुर संबंध स्थापित करने हेतु ‘पुलिस चौपाल ‘ का आयोजन किया गया। महिलाएं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में जनता की शिकायतों का त्वरित निराकरण का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही ग्रामीणों को साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, घरेलू हिंसा, ऑनलाइन ठगी, यातायात नियमों का पालन करने ,अनजान व्यक्ति को किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी नहीं देने के संबंध में, अवैध कार्य में संलिप्त लोगों की थाने में गुप्त सूचना देने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया जा रहा है ।
ग्रामीण अंचल में पुलिस चौपाल लगाने से
➖ पुलिस ग्रामीणों के संपर्क में रहेगी, ग्रामीणों व पुलिस के बीच की दूरी कम होगी।
➖ पुलिस के सहयोग से गांव में लोगों की समस्या सामने आएंगे एवं समस्या का निराकरण करने पहल किया जाएगा। गांव में मिले आवेदनों को संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।
➖ लोगों से सीधा जुड़ने के कारण पुलिस को अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की जानकारी तत्काल मिलेगी और जिससे शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद होगी।
➖ अपराधिक गतिविधियों में रोकथाम होगी । आपराधिक मामले की जानकारी पुलिस को होगी तो अपराधियों पर भी कार्यवाही हो सकेगी।
➖ ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता फैलाकर साइबर क्राइम रोकने एवं अन्य प्रकार के नित्य नए अपराधों की जानकारी देकर अपराध रोकने में मदद मिलेगी।
➖ भविष्य में अन्य विभागों को जोड़कर ग्रामीणों को शासन प्रशासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं एवं लाभ के बारे में बताने का प्रयास किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत साहू के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के द्वारा अनुविभाग के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को थाने के बीच में आने वाले ग्राम में जाकर जनता की शिकायतों से रूबरू होने उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तहत थाना उतई, अंडा, रानीतराई, पाटन अमलेश्वर एवं चौकी मचांदुर के द्वारा हर दिन चयनित ग्रामों में जाकर ग्राम चौपाल लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।
साथ ही धमधा अनुविभाग में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अभिषेक झा के द्वारा अनुविभाग के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को थाने के बीच में आने वाले ग्राम में जाकर जनता की शिकायतों से रूबरू होने उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तहत थाना धमधा नंदिनी बोरी एवं चौकी लिटिया सेमरिया के द्वारा हर दिन चयनित ग्रामों में जाकर ग्राम चौपाल लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। डुंडेरा ,देमार, चीचा, कुर्मीगुडरा, तिरगा , झोला, कातरो ,मचांदुर ,देउरकेना, नंदिनी, पोटिया में पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया।