कुर्मीगुंडरा में आयोजित जन चौपाल में अतीष वर्मा हत्याकांड की बारीकी से जांच करने की मांग उठी

पाटन। कुर्मिगुंडरा में आयोजित जन चौपाल में अतीष वर्मा हत्याकांड की बारीकी से जांच करने की मांग उठी पाटन विधानसभा छेत्र के घोरारी खार में विगत दिनों 28 अगस्त को कुर्मी गुंडरा निवासी आतिश वर्मा मृत पड़ा हुआ था पोस्टमार्डम रिपोर्ट में आतिश वर्मा की मौत बिजली करेंट लगने से होने की पुष्टि हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस खेत मे अतिष वर्मा मृत पड़ा था वहां बिजली कनेक्शन नही था। उसे करेंट से झुलसा कर खेत मे लाकर छोड़ा गया था। जहां उनकी मौत हो गयी पाटन अनुविभागिय अधिकारी के निर्देशन पर सभी गाव में पुलिस विभाग द्वारा जन चौपाल लगाया जा रहा है। कुर्मिगुंडरा में आयोजित जन चौपाल में कुर्मिगुंडरा सरपंच पार्वती आडिल जनपद सदस्य वंदना वर्मा उपसरपंच हुला राम वर्मा छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज पाटन राज अध्यछ युगल किशोर आडिल खुमेश वर्मा के अलावा स्वजातीय व ग्रामीण जनों ने थानेदार मिश्रा को ज्ञापन देकर मामले की बारीकी से जांच करने की मांग की औऱ आरोपी को पकड़कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही साथ ही गाव में तास खेलने वाले व खुले में शराब पीने वालों पर सख्त कार्यवाही करने थानेदार के पास बात रखी जन चौपाल में पंचगण कामिनी ठाकुर सारदा ठाकुर नन्दनी ठाकुर चन्द्रिका साहू ईश्वरी ठाकुर राजकुमारी यादव टेवन पटेल राजेश साहू ढालू ढीमर के अलावा खिलावन देवांगन सुदर्शन साहू लखन ठाकुर बलदाउ ठाकुर मुकेश वर्मा के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *