शिकसा हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

 शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में गणेश उत्सव के अवसर पर आनलाइन शिकसा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" के संयोजन व सूरज श्रीवास लोकगायक व संरक्षक शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्षता में हुआ।

           कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना - प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक गोडेला गुण्डरदेही बालोद व राजगीत मंजूषा नायर  व्याख्याता अरदा कोरबा ने प्रस्तुत किया।

                  सर्वप्रथम संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन"आस" ने कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हास्य कवि सम्मेलन लोगो को हसाने का अच्छा माध्यम है ।
 तत्पश्चात अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, संयुक्त सचिव बोधीराम साहू,संगठन मंत्री जितेन्द्र कुमार रत्नाकर  संरक्षक सूरज श्रीवास महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्ष्मी करियारे ने भी अपनी बात रखे। 

               हास्य कवि सम्मेलन में घनश्याम प्रसाद श्रीवास- सहा.शिक्षक बालकोनगर कोरबा, बोधीराम साहू- सहा.शिक्षक पचेड़ा जांजगीर  बिजेन्द्र अहीर-सहा.शिक्षक उरांवपारा कोरिया, मिथिलेश कर शर्मा संकुल समन्वयक पंडरीपानी कांकेर, ज्योत्सना कन्नौज़े- शिक्षक कनेकेरा  महासमुन्द, रसीदा बानो-सहायक शिक्षक बिंझरा, कोरबा शिवकुमार बंजारे -सहायक शिक्षक झिरियाखुर्द पण्डरिया, कबीरधाम, मोहित कुमार शर्मा-शिक्षक परसदा पाटन, दिनेश दुबे- U.D.T. तखतपुर बिलासपुर जितेंद्र कुमार वैष्णव- सहा. शिक्षक घानाघाट लोरमी मुंगेली, प्रदीप कुमार पाठक - शिक्षक- सकरी (स) पलारी बलौदाबाजार, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण व्याख्याता- खलारी  बालोद, मंजुला श्रीवास्तव व्याख्याता अरदा कोरबा, शिवकुमार साहू सहायक शिक्षक नवागांव कला कोरबा, भुवनेश्वरी साहू- सहा. शिक्षक रावनभाठा कांकेर, डाॅ.प्रतिभा जायसवाल- सहायक शिक्षक अरदा कोरबा, कौशिल्या खुराना-  व्याख्याता अरदा कोरबा, बेदराम जाटवर व्याख्याता  सिंघिया कोरबा.विजय लक्ष्मी मिश्रा, व्याख्याता-हरनमुड़ी, कोरबा, सहस राम अमित-प्राचार्य झाबर कोरबा सहित कई शिक्षक साथी ने प्रस्तुति दिया।
           कार्यक्रम का संचालन बोधीराम साहू व लक्ष्मी करियारे जांजगीर तथा आभार प्रर्दशन विनोद कुमार सिंह कोरबा ने किया ।

आप सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *