उतई ।आजादी के 75वें वर्ष को नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देशभर में अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। अमृत महोत्सव कार्यक्रम को जनभागीदारी से जनआंदोलन बनाने व युवाओं से रुबरु होने नेहरू युवा केन्द्र संगठन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ भुवनेश जैन जी छग राज्य पाँच दिवसीय दौरे पर है। क्षेत्रीय निदेशक जी दौरे के पहले दिन दुर्ग जिले के आदर्श ग्राम के शौर्य युवा संगठन के युवाओं से मुलाकात किया। साथ ही उन्होंने युवाओ को आजादी के अमृत महोत्सव के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा युवाओं को फिट रहना बहुत जरूरी है। फिट एवं नशामुक्त युवा ही समाज मे सकारात्मक बदलाव ला सकता है। उन्होंने युवाओं को नशा से दूर रहने, संगठन को मजबूत करने, पर्यावरण के प्रति भागीदारी सुनिश्चित करने किया। डॉ जैन जी ने शौर्य युवा संगठन के कार्यशैली से प्रभावित होकर तारीफ़ करते हुए कहा संगठन का कार्य सराहनीय है यह देशभर के युवाओं को प्रेरित करेगा।
नेहरू युवा केन्द्र छग के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय जी ने कहा शौर्य संगठन द्वारा किया जाने वाला हर एक प्रयास स्वयं में उल्लेखनीय रहता है और अपने कार्यशैली से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। इनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण , स्वरोजगार सहित कोरोनकाल में किया गया प्रयास पूरे राज्यभर के युवाओं के लिए प्रेरणा देने का कार्य किया है।
नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा जी ने भी युवाओं को प्रेरित किया।
शौर्य युवा संगठन के सचिव एवं मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज ने संगठन के कार्यो के सम्बंध में जानकारी देते हुए संगठन की उपलब्धियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन नेयुके मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सोनी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, एनवाईवी यादवेंद्र, खुमान, सुरेश, चिरंजीव, रवि, अनिल आरती, जामिन, लक्ष्मी, ममता, हेमलता, कुसुम, कमलेश्वरी, सोनाली सहित शौर्य युवा संगठन के सदस्य उपस्थित थे।