उतई में निःशुल्क आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

उतई ।आयर्वेदिक क्लीनिक बाजार चौक उतई में निःशुल्क आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी द्वारा धनवंतरि जी का पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर किया गया।आयोजक डॉ सुधीर साहू ने बताया कि शिविर में बवासीर भगन्दर चर्मरोग बातरोग लकवा कमर एवं घुटनो का दर्द दमा पुरानी सर्दी खासी बीपी शुगर गैस एसिडिटी स्त्रीरोग एवं पुरुष गुप्तरोग का निःशुल्क सलाह एवं उपचार किया गया। कुल 110 रोगियों का उपचार व दवाई वितरण किया गया।शिविर में डॉ दानेश्वर साहू तुकाराम साहू प्रदीप देवांगन परिवेश साहू त्रिवेणी देवांगन का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *