पाटन। किसानों के हितों के लिए भाजपा ने आज छः सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम पाटन विपुल गुप्ता को ज्ञापण सौपा। उत्तर, दक्षिण व मध्य पाटन मण्डल के पदाधिकारी आज पाटन पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापण सौपा।
ज्ञापण के बिंदु
- प्रदेश के अल्प बारिश वाले विकासखंडों को जल्द सूखाग्रस्त घोषित करें। जिसमे पाटन विकास खंड को भी शामिल करें l
- कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र अनुरूप किसानों को उनके 2 साल का बकाया बोनस प्रदाय करे।
- अघोषित बिजली कटौती पूर्णता बंद हो और बढ़ी हुई बिजली दर को कम किया जाए।
- स्थायी पम्प कनेक्शन हेतु किसानों को तत्काल अनुमति प्रदान करे।*
- सोसाइटीयों में खाद की नियमित आवक बनी रहे, व खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगे।
- 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ करें व बारदाने की उचित व्यवस्था खरीदी के पूर्व सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, भाजपा विधायक दल स्थायी सचिव जितेंद वर्मा, लोकमनी चंद्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल,खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मण्डल,लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल,कमलेश चंद्रकार अध्यक्ष किसान मोर्चा उत्तर मंडल,रामनारायण साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा मध्य मण्डल, कमलेश साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा दक्षिण मंडल, बसन्त चन्द्राकर, निक्की भाले, केवल देवांगन, कुणाल शर्मा, सागर सोनी, मोहन साहू, कैलाश यादव, डोनेश्वर साहू, कुमार साहू, सोनू साहू,कोमल साहू, मनोज देवांगन, हरिशनकर साहू, सुरेन्द्र वर्मा, सहित अन्य मौजूद रहे।