अमलीपदर मे साहू समाज द्वारा लगाया चौपाल, नवाखाई मिलन समारोह का हुआ आयोजन

✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

ग्राम अमलीपदर के ग्रामीण साहू समाज द्वारा साहू चौपाल के तत्वाधान में ग्रामीण अंचल का पारम्परिक त्योहार नवाखाई हर्ष उल्लास के साथ मानस भवन में एकत्रित हो कर मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ तेली समाज के इष्ट देवी मां कर्मा की पूजा अर्चना कर कि गई। साहू समाज अमलीपदर के राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक देवशरण साहू जी सभा को संबोधित करते हुए नवाखाई के शुभकामनाएं देते हुए साहू चौपाल की प्रशंसा की ।

साहू समाज प्रत्येक नागरिकों का सामाजिक विकास आर्थिक उन्नति एवम् सामाजिक एकता का विकास को और नारी शक्ति को जागरूक करने हेतु अपिल की और हमसब एक है का नारा दिया ।ग्रामीण समाज वरिष्ठ जनों में मोहन साहू, हेमधर साहू, गणेश राम साहू, दीपचंद साहू, राजेन्द्र साहू के द्वारा भी समाज को संबोधित किया गया ।युवा वर्ग से दामधर साहू ने सम्बोधित किया।साहू चौपाल अध्यक्ष बंशीलाल साहू, भूवेद्र साहू के द्वारा उपस्थित ग्रामीण समाज के बुजुर्ग माता बहनों को नारी पड़ेगी विकास गढ़ेगी पर जोर देते हुए कार्यक्रम सफल संचालन किया ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख से घनश्याम साहू ऐदू साहू रोशन भगत साहू साहू भोजनाथ साहू बिहारी साहू प्रफूल्ल साहू पूरन साहू डोमार साहू लाल धर साहू बंशीधर साहू मुकेश कुमार साहू अरुण साहू राजेश साहू कार्तिक साहू महावीर साहू धनेश्वर साहू परमेश्वर साहू लोकेश साहू मानव अधिकार आयोग के जिला अध्यक्ष गरियाबंद गौतम साहू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *