दुर्ग। हिमांचल पााप्रदेश में आयोजित खेल में छत्तीसगढ़ के 31 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभागी बने जिसमे से 9 खिलाडियों ने पदक हासिल किया। दुर्ग जिले के ग्राम कुथरेल निवासी अर्पण चंद्राकर ने खुडो बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
कांस्य पदक जीतकर लौटने पर आज अर्पण चंद्राकर का रेलवे स्टेशन दुर्ग मे गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान दुर्ग विधायक अरूण वोरा, संजय यदु, भागवत बंछोर व सैकडों कि संख्या में लोग उपस्थित रहे।