बीए.बी काम.बीएस.सी.के साथ के साथ कम्प्यूटर के डी.सी.ए.कोर्स में भी ले सकते है प्रवेश…. छुरा…… पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार छुरानगर के निजी कचनाधुरूवा महाविद्यालय में बीए.कमप्यूटर संकाय के पी.जी.डीसीए व डीसीए डीप्लोमा कोरल्स में प्रवेश लेने के लिए आनलाईन पंजीयन की तिथि ६ सितंबर से १० सितंबर तक बढ़ाई गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डी.के.साहू ने बताया कि महाविद्यालय में विषयवार सूची प्रदान करने की तिथि ११सितंबर एवं प्रवेश लेने की अंतिम तिथि ११सितंबर से१७सितंबर२०२१तक है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर के डीप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने के लिए टीसी. की आवश्यकता नहीं है। महाविद्यालय के किसी भी संकाय बीए.बीएसी.बी.काम मे अध्ययनरत छात्र-छात्राए भी डीसीए.कोर्स में प्रवेश लेने हेतु आनलाईन पंजीयन करा सकते हैं।