बोरिद चौक में हत्या करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार गरियाबंद पुलिस स्पेशल टीप द्वारा उडिसा राज्य के रायगढ जिले में घेराबंदी कर धरदबोचा



घटना को चार व्यक्तियों द्वारा मिलकर पहले से प्लानिंग कर दिया था अंजाम
फरार आरोपी के ऊपर पाँच हजार रूपये का गरियाबंद पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम उद्घोषणा किया गया था
प्रकरण में संलिप्त तीन आरोपियों को पूर्व से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है
लोकेश्वर सिन्हा गरियबन्द
गरियाबन्द जिले के फिंगेश्वर ब्लाक के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र से महज ही कुछ दूरी नदी के उस पर चौक में संदीप चंद्राकर निवासी सोरिदमुर्द अपने पैसे लेन देन का हिसाब करने बोरिव चीफ नरहरि राजवंशी के मछली दुकान में गये थे। पैसा लेन देन का हिसाव को लेकर आरोपी नरहरि, राहुल, हरिशचंद्र, श्रीहरि चारी मिलकर संदीप चंद्राकर को अश्लील गाली गलीच करते हुये पैसे का हिसाव मांगता है, कसकर जान से मारने की नियत से बास के लाठी एवं लोहे की पट्टी से प्राणघातक हमला कर मार मारकर हत्या कर दिया। आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 302 , 294 , 34 भादवि का होने से प्रार्थी सतोष कुमार सिन्हा निवासी सोरिद खुर्द के रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 191/2021 धारा 302 , 294 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण के एक आरोपी श्रीहरि राजवशी घटना करने के उपरांत से फरार हो गया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक गरियाद सुश्री पारुल माथुर द्वारा फरार आरोपी को धड़पकड करने स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित स्पेशल टीम को अलग – अलग जिलो में रवाना किया गया था। पुलिस की स्पेशल टीप पिछले 4-5 दिनों से बाहर थी, पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिये लोकेशन स्थान पर जाती थी, तो आरोपी अपना ठीकाना बदल-बदल कर भागते फिरते थे। आरोपी अपने परिजन व रिश्तेदारो के घर जाते थे, तो रिश्तेदारो द्वारा हत्या का आरोपी है, बोलकर नहीं रखते थे। जिससे आरोपी इधर उधर भटक रहा था। आरोपी श्रीहरि राजवंशी पिता सुखदेव राजवंशी उम्र 40 वर्ष निवासी पीपरीद कॉलोनी थाना गोवरा नवापारा, जिला रायपुर (छ.ग.) को स्पेशल टीम द्वारा दिगर राज्य उडिसा के जिला रायघढ़ में पेराबंदी कर पकड़ने में सफल रहा। आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाकर प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, प्रआर 0 नेमीचंद पटेल, प्रआर ) रब्बान खान, प्रआर ) अगदराव, आरक्षक कृतेश प्रजापति, आरक्षक करम जागडे, आरक्षक लक्ष्मीकात साह, आर 0 दीप्तनाथ प्रधान, चूडामणी देवता, आरक्षक सुशील पाठक, रविन्द्र सिन्हा, जयप्रकाश मिश्रा, यादराम ध्रुव का कार्य सराहनीय रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *