तांदुला बांध से पाटन क्षेत्र के खेतों के लिए पानी छोड़ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र पाटन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन : खिलेश मारकंडे जनपद सदस्य पाटन
पाटन क्षेत्र में शुरुआती वर्षा के बाद अभी तक पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण खेत के धान पानी की कमी के वजह से पीला पड़ना शुरू हो गया है खंड वर्षा होने के कारण खेतों में पानी नहीं है और खेत सूख गए हैं इस कारण धान के फसल खराब होने का डर बना हुआ है पूर्व सालों में 15 अगस्त के बाद किसानों के लिए पानी छोड़ा जाता था लेकिन इस वर्ष पानी छोड़ा गया है वह भी बीएसपी प्लांट के लिए छोड़ा गया है माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन है कि तंदूला बांध से खेतों के लिए पानी दिया जाए जिससे किसान अपनी फसल बचा सके