शिक्षक कला व साहित्य अकादमी रक्षाबंधन महोत्सव संपन्न हुआ

(शिकसा राखी बनाओ प्रतियोगिता में मंजुला श्रीवास्तव प्रथम व श्वेता सोनी द्वितीय रही)
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शिक्षक साथियों व विद्यार्थीयों के लिये रक्षाबंधन के अवसर पर अनलाइन कार्यक्रम शिकसा रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजक में संपन्न हुआ। जिसमें राखी बनाओ प्रतियोगिता के साथ गीत, संगीत व नृत्यकी प्रस्तुति हुई।

अतिथि के रूप में- सूरज श्रीवास लोकगायक व संरक्षक शिक्षक कला व साहित्य अकादमी व विनोद कुमार सिंह- से.नि.प्राचार्य शास.उ.मा.शाला सुरगबुदिया उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती- वंदना-बोधीराम साहू जांजगीर व सुधा रानी शर्मा सुरदा, राजगीत- संजय कुमार मैथिल भिलाई व रशीदा बानो बिंझरा द्वारा प्रस्तुत की गई।
सर्वप्रथम संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए रक्षाबंधन पर बात रखी ।
तत्पश्चात अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, संयुक्त सचिव बोधीराम साहू, संगठन मंत्री जितेन्द्र रत्नाकर ने भी शिकसा रक्षाबंधन महोत्सव व संस्था के विकास पर बात रखी।
अतिथियों ने भी अकादमी के कार्य का तारीफ करते हुए कहा कि ये हमेशा अच्छे कार्य करते रहे यही शुभकामनाए प्रदान किया।

            निर्णायक के रूप लक्ष्मी करियारे- लोकगायिका व शिक्षिका जांजगीर, कुमुदनी द्विवेदी- प्राचार्य शास. उ.मा. शाला कमरीद,जयप्रकाश साहू- राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कोरिया उपस्थित रहकर अपना निर्णय देकर परिणाम घोषित किए। 
             राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम-मंजुला श्रीवास्तव-कोरबा, द्वितीय- श्वेता सोनी-कोरिया, तृतीय- हर्षिता कौशिक बिलासपुर व सांत्वना -वेदश्री श्रवण बालोद रही।
          साथ ही सभी प्रतिभागियो की राखी उत्कृष्ट रही जिसमें टोशिना पाठक, प्रियषा टोप्पो, रशीदा बानो, प्रतिभा साहू,अंजली साहू, आशीष कुमार साहू, रीता चट्टर्जी,योगेश कुमार देवांगन,ज्योति राजवाड़े,रोशनी राजवाड़े,वसुंधरा कुर्रे, पुष्पा पारेश्वर, टेमिन साहू, सुचिता साहू,सीमा वती, ज्योति साहू, सुनीता दास,ज्योति साहू, कंचन सिंह, विजय लक्ष्मी मिश्रा, सुहाना देवांगन,कृतांशा महाजन, अंशिका कश्यप,संजीवनी साहू,संजू साहू, विकास, माही, माधुरी, सोनिया, रूपा,चंचल साहू ,प्रीती, दिब्य ज्योति कुजूर, प्रिंसी तरूण, यश चन्द्राकर, चेतना वर्मा, सुरुचि देशमुख, सुर्वणा मराई, जान्हवी मिरी, उषा साहू, ईशा देशमुख, शिवकुमार बंजारे, तनु साहू , लक्ष्मी साहू,हिमांशी चन्देशवर, काजल,यामिनी, मोनिका साहू आदि रहे।                   

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विक्रम सिंह रूआबांधा,रश्मि रामेश्वर गुप्ता- लिगियाडीह,चमेली साहू-सुकली, श्वेता सोनी-महुआपारा, चित्रमाला राठी “लक्ष्मी” पाऊवारा, जयप्रकाश साहू- महुआ पारा, महेत्तर लाल देवांगन बिलईगढ, सुधा रानी शर्मा-सुरदा, डाॅ.तुलेश्वरी धुरंधर- मुढ़ीपार, मुकुंद उपाध्याय-आमापाली, बोधीराम साहू -पचेड़ा, प्रमोद आदित्य-सिवनी, घनश्याम प्रसाद श्रीवास- बालकोनगर, गीता देवी हिमधर- फरसवानी, विजय कुमार प्रधान-अमोदा, अनिता मंदिलवार “सपना”-असोला, दिनेश कुमार पाण्डेय- ओछिना पारा, जनक सिन्हा- कांकेर ने गीत की प्रस्तुति दिया।
कार्यक्रम का संचालन- जितेन्द्र कुमार रत्नाकर जांजगीर व गीता देवी हिमधर कोरबा आभार प्रर्दशन- श्वेता सोनी कोरिया व उमेश कुमार दुबे जांजगीर ने किया ।
इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *