आज छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप के नेतृत्व में समुदायिक स्वस्थ केंद्र पाटन में मरीजों को फल वितरण किया गया ।
जन जन के नेता भुपेश बघेल के उत्तम स्वस्थ की कामना की गई ।
स्वस्थ केंद्र में दाखिल मरीजो की स्वस्थ की जानकारी अध्यक्ष महोदय द्वारा लिया गया साथ ही उपस्थित स्वस्थ केंद्र के स्टाफ को आदेशित किया गया मरीजो को पूरी सुविधा उपलब्ध करायी जाए।
साथ ही आत्मानंद चौक में युवा कांग्रेस के साथियों द्वारो केक काटकर मुख्यमंत्री जन्म दिवस की बधाई दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से:- नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ,बलदाऊ भाले , हेमंत देवांगन ,तरुण बिजोर ,दिनेश वर्मा, श्रीकांत देवांगन,पार्षद गण कैलाश देवांगन,अशोक ठाकुर,आभास दुबे,मनीष देवांगन,सतीश देवांगन,लीलेश वर्मा,लीलाधर वर्मा,बिसौहा देवांगन,सोहन बघेल,सुनील सोनी,संतोष मालवीय,प्रशांत शुक्ला, नीरज सोनी,अमन कश्यप, आदित्य तिवारी,सरजू साहू,विक्की कश्यप,,मनीज कुर्रे,,पिंटू सोनवांन,सत्या साहू,मोती बघेल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
??