✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद / मैनपुर : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 21 अगस्त 2021 को ग्राम तौरेन्गा में क्षेत्र के महिलाओं को पारा भ्रमण कर सम्मान का कार्यक्रम पायली खंड जुगाड़ के थाना प्रभारी श्री टिका राम ध्रुव के अगुवाई में सम्पन्न हुआ
मिली जानकारी अनुसार आज दोपहर तकरीबन 1:00 बजे से शाम तक पायली खंड जुगाड़ के थाना प्रभारी श्री टिका राम ध्रुव के अगुवाई में सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ग्राम तौरेन्गा क्षेत्र में इसका आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के महिलाओं को सम्मान दिया गया उक्त कार्यक्रम में महिलाओं को साड़ी व अन्य जरूरतमंद आवश्यक सामग्री प्रदान कर सम्मान भेंट किया गया
महिलाओं के सम्बंध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश
आपको बता दें इससे पहले भी इस क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होती रहती है उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच में मित्रता व्यवहार बनाने का प्रयास किया जा रहा है आमतौर पर गांव ग्रामीण अंचल में लोग पुलिस से घबराकर अपनी बात या समस्या रख नहीं पाते इस नई पहल से ग्रामीण अंचलों के लोग और पुलिस के बीच में एक मित्रता संबंध कायम हो सके इसके लिए यह पहल लगातार जारी है
उक्त कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मान के अलावा अन्य दिशा-निर्देश भी प्रदान किया गया समाज की बुराइयों कुरीतियों अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाने को भी महिलाओं का मनोबल बढ़ाया गया ज्ञात हो कि महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई के निर्देश है वाबजूद आज महिलाओं के ऊपर हिंसा व्याप्त नजर आता है खासकर ग्रामीण अंचलों में महिलाएं घबराकर अपनी समस्या समाज या पुलिस तक नहीं पहुंचा पाती और वह अपनी चारदीवारी में ही घुट-घुट कर रह जाती है इन समस्याओं को दूर करने और लोगों की मदद करने और अन्याय हिंसा से महिलाओं को बचाने के लिए यह पहल शुरू किया गया है
इस कार्यक्रम में श्रीमती प्रेम बाई नागेश पति स्वर्गीय रामसिंह नागेश और जमुना नागेश पति स्वर्गीय रूपलाल नागेश और शसिना साहू पति स्वर्गी पीके लाल साहू को थाना जुगाड़ पुलिस द्वारा नया साड़ी और अन्य उपयोगी सामान भेंट कर सम्मानित किया गया