थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा,,, सट्टा पट्टी कार्रवाई,, थाना प्रभारी श्री राजेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कारेसरा में सट्टा पट्टी कार्य चल रहा है,, जिस पर आरोपी को पकडने टीम रवाना की गई घर के पास पुलिस ने जैसे ही दबिश दी कुछ सटोरिया भाग निकले, सट्टा लिखने खिलाने वाले आरोपी अगरमन भारती पिता भागवत भारती वर्तमान निवासी ग्राम कारेसरा के घर के पास से सट्टा पट्टी, एक पेन, नगद अट्ठारह सौ रुपए, एक विवो मोबाइल जिसमें सट्टा पट्टी लिखा गया था, कीमती 10,000 रू. कुल जुमला 11800 रू.संपत्ति को ज़ब्त कर अपराध धारा 4,( क ),जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, उक्त कार्रवाई में स. उ. नि. श्री केवल नेताम, आरक्षक संदीप साहू ,हेमंत वर्मा शामिल रहे,,,