सेन समाज का चुनाव सम्पन्न, जनार्दन सेन बने ब्लॉक सेन समाज के अध्यक्ष, रामजी सचिव निवार्चित

पाटन–ब्लॉक स्तरीय सेन समाज के लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमे भनसुली निवासी जनार्दन सेन ने अध्यक्ष निवार्चित हुए, राम जी सेन सचिव चुने गए, चुनाव काफी दिलचस्प रहा जिसमें चुनाव के पहले समाज में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया, जिसमें 272 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर अपने मुखिया का चुनाव किया, अध्यक्ष के लिए जनार्दन सेन व अरूण कौशिक के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, अंततः जनार्दन सेन ने कशमकश भरे चुनाव में जीत दर्ज कर दोबारा अध्यक्ष बन कर परचम लहराया, उपाध्यक्ष महेश सेन बने व कोषाध्यक्ष के रूप में राजेंद्र श्रीवास व सह सचिव के लिए टिकेंश सेन निर्वाचित हुएअंतिम मे प्रांताध्यक्ष विनोद सेन ने अपने अभिभाषण मे सभी को साथ लेकर चलने के बात कही इस बीच प्रांताध्यक्ष विनोद सेन, प्रांत सचिव भुवन लाल कौशिक ,जिला अध्यक्ष भूपेश सेन, युवा अध्यक्ष डिकेश सेन,लक्ष्मी नारायण सेन, हितेश ,नरेश श्रीवास,सेन, याद राम सेन,डोमन सेन जीवन ,कौशिक सहित भारी संख्या में सेन समाज के लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *