बेमेतरा:-राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण के लिए करें प्रयास 11 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन

बेमेतरा -जिला एवं सत्र न्यायालय जिला बेमेतरा में कोविड-19 के समस्त प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए ध्वजा रोहण पश्चात आगामी 11 सितम्बर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की बेहतर ढंग से तैयारी को लेकर अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जयदीप विजय निमोणकर की अध्यक्षता में जिला न्यायालय बेमेतरा के न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मचारीगण की बैठक हुई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निमोणकर ने अधिवक्ताओं से चर्चा के दौरान कहा कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण के लिये अधिवक्तागण का सहयोग अपेक्षित है। पक्षकार सामान्यतः अधिवक्तागण के संपंर्क में अधिक रहते है। इसलिय पक्षकार को लोक अदालत का महत्व बताते हुए और प्रकरणों के त्वरित निराकरण लोक अदालत के मंच पर करने के लिये प्रोत्साहित करने कहा गया है। उन्होने राजीनामा हेतु पक्षकार केे साथ प्री-सिटिंग कर राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हांकित करने कहा। लोक अदालत के दिन पक्षकार विडियों कान्फ्रेसिंग एवं फिजिकल दोनों ही माध्यम से उपस्थित होकर अपने प्रकरण का निराकरण कर सकते है। अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश श्री पंकज सिन्हा ने मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरणों को चिन्हांकित कर प्रकरणों को पक्षकारों के साथ बातचीत कर प्रकरणों के निराकरण में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। बैठक में श्री संजय अग्रवाल (पाक्सो) विशेष न्यायालय बेमेतरा, श्री जगदीश राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा, प्राधिकरण की सचिव जसविंदर कौर अजमानी मलिक, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेमेतरा, श्रीमती तनुश्री गबेल, सुश्री कामिनी वर्मा एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री नीति एवं जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे सचिव दीपक तिवारी सहित अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *