पाटन। किसानों के सुख समृद्धि और अच्छी वर्षा के लिए आज सावन के चौथे सोमवार में भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया गया और महाप्रसाद भंडारा का कार्यक्रम भी रखा गया था। साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पुण्यतिथि पर उन्हे नमन किया गया।
मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, डॉ रविकांत साहू,रवि सिंगौर,दुर्गेश साहू,नरेश सेन,राहुल शर्मा,कुमार साहू,जय साहू,हेमन्त साहू,डिकेन्द्र सोनकर, मनीष कौशले,विक्रांत,राहुल कौशले,कोमल साहू सहित अन्य उपस्थित थे।