पढ़ई तुंहर दुवार में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये 7 शिक्षकों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

छुरा ,….. गरियाबंद आज 15 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधीश नीलेश कुमार क्षीरसागर ने पढ़ई तुंहर दुवार में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये गिरीश कुमार शर्मा, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला खट्टी सहित जिले के 7 शिक्षकों का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया इस अवसर पर जिले के प्रमुख अधिकारी गण उपस्थित थे।
कोविड 19 के चलते जब विद्यालय पूरी तरह बन्द था तब स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पढ़ई तुंहर दुवार योजना प्रारम्भ की गई। पूरे राज्य की तरह गरियाबन्द जिले के भी शिक्षकों ने इस माध्यम से अध्ययन कार्य को बखूबी जारी रखा तथा ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास, लाउडस्पीकर गुरुजी, बुलटू के बोल आदि के जरिये कार्य करते रहे। शिक्षकों के इसी कार्य के कारण आज कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा गरियाबंद जिला द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में पदस्थ सहायक शिक्षक गिरीश कुमार शर्मा को पढ़ई तुंहर दुवार में उत्कृष्ट कार्य के लिये जिलाधीश नीलेश कुमार क्षीरसागर ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया साथ ही जिले के शिक्षक व्यंकटेश साहू, शिव साहू, भागचंद चतुर्वेदी, विल्सन पी थॉमस, इंदरप्रीत कुकरेजा, सीमा सिंह का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल, , अपर कलेक्टर जे .आर. चौरसिया , सहायक आयुक्त एल .आर. कुर्रे , जिलाशिक्षाधिकारी करमन खटकर, जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *