छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय
समाज पाटन राज कार्यकारिणी के द्वारा समाज के मुख्य संरक्षक एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेट किया गया।जिसमें मुख्य रूप से पाटन राज से कुर्मी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा समाज के श्री जवाहर वर्मा को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष बनाये जाने पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल से आभार किया गया।समाज के सचिव केदार कश्यप ने बताया कि साथ ही पाटन नगर के ह्रदय स्थल में सर्वसुविधा युक्त भव्य कुर्मी भवन विस्तारीकरण के लिए 1,2400000/ (एक करोड़ चौबीस लाख रुपये) की स्वीकृति दी गई हैं। जिसका निर्माण कार्य पूर्णतः की ओर है। जिसके लिए पाटन राज कार्यकारिणी की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी को राजप्रधान मेहत्तर वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।तथा साथ हीरानी तराई,मर्रा एवम जामगांव एम में सर्वसुविधा युक्त भव्य कुर्मी भवन बनाने की मांग की गई।*
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजप्रधान मेहत्तर वर्मा,राजमंत्री ओमप्रकाश वर्मा,सचिव केदार कश्यप, कोषाध्यक्ष युगल किशोर आडिल,महेंद्र वर्मा,पुरुषोत्तम आडिल,भानु वर्मा,दुष्यंत वर्मा,नरेंद्र वर्मा,फकीर सिंह वर्मा,संतोष वर्मा,रमेश कश्यप,चंद्रशेखर वर्मा,लीलाधर वर्मा, कमल किशोर वर्मा, लीलेश वर्मा,दिनेश वर्मा, बीरेंद्र वर्मा,शंकर वर्मा,संतोष वर्मा,देवेंद्र चद्रवंशी, कमलेश वर्मा, जय श्री वर्मा, लेखनी वर्मा, मनोज वर्मा, शंकर वर्मा,बीरेंद्र वर्मा,अज्जु वर्मा, रविन्द्र वर्मा उतई,सहित केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवम पूरे दस राज के राजप्रधान एवम उनके कार्यकारिणी भारी संख्या में उपस्थित रहे।