शासकीय हाई स्कूल परसदा के शाला एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सालिक राम दुबे के साथ पार्षद वार्ड क्रमांक 16 युजेन्द्र कुमार साहू एवं श्री मती सती यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 12 सह पदेन अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के पावन उपस्थिति सह आतिथ्य में शाला प्रवशोत्सव का कार्यक्रम मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित , स्तुति वाचन पश्चात संस्था के प्राचार्य स्नेहलता तिवारी स्वागत उद्बोधन से हुई ।
इस अवसर का संचालन निष्पादित करते हुए शिक्षक मोहित कुमार शर्मा द्वारा शासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए नित नियमों का पालन करने हेतु आग्रह स्वयं के द्वारा रचित गीत के प्रस्तुति सह संकल्प उपस्थित छात्रों , अतिथियों को दिलाए ।
अतिथियों द्वारा बच्चों के शैक्षिक संबलन के लिए समेकित प्रयास करने तथा बच्चों को छात्रों की जिम्मेदारियों को परिचित कराते हुए घरों मे भी शैक्षिक वातावरण बनाने की अपील की ।
आयोजन मे विनोद साहू जी के साथ-साथ संस्था के अकादमिक सहयोगी पी.के. देवांगन ,श्री लहरे ,अखिल सिंह ,जैन कुमार एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक नरेश कुमार यादव ,श्रीमती पूर्णिमा यादव , एवं दोनो संस्था कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
बच्चों का स्नेहिल सम्मान अतिथियों द्वारा करते हुए अपने विद्यालय सह ग्राम के नाम रोशन कर निहित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आशीर्वाद दिए, अंत संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता पुरषोत्तम व्यास ने सबके प्रति आभार प्रगट किए ।