उतई में लगा रहे विद्युत पोल कभी भी गिर सकती है, पाटन के घटना की हो सकती है पुनरावृत्ति, ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य को दिया जा रहा अंजाम

रिपोर्ट:-अशोक अग्रवाल

उतई। विद्युत विभाग उतई के द्वारा उतई के आदर्श नगर में सड़क चौड़ीकरण के वजह से विद्युत पोल की शिफ्टिंग का काम चल रहा है, जिसमे 11 मीटर लम्बा पोल गड़ाया जा रहा है जिसमे नियमानुसार 5 फीट का गड्ढा खोदकर खम्बे को जाम करने के लिए पत्थर के टुकड़े डाला जाता है किंतु ठेकेदार द्वारा अधिकारियों के साथ मिलकर घटिया काम किया जा रहा है, ना तो गड्ढा नियमानुसार खोदा गया है ना ही खम्बा खड़ा करते वक्त नियम का पालन किया जा रहा है। खम्बे जिनकी लम्बाई 11 मीटर की है को सिर्फ मिट्टी भर कर खड़ा किया जा रहा है जो खम्बे लगाए गए है अभी से हिल रहे है या फिर एक तरफ झुके हुए है, खम्बे कभी भी गिर सकते है, इस संबंध में अशोक अग्रवाल द्वारा जब अधिकारियों से शिकायत की गई तो उनके जवाब भी संतोषप्रद नही रहा, विगत दिनों पाटन विधान सभा क्षेत्र में ठेकेदार की गलती से कई खम्बे गिर गए जिसकी वजह से कई जानवर एवं इंसान को भी जान से हाँथ धोना पड़ा है, यदि आदर्श नगर जो कि रिहाइशी इलाका है में ठेकेदार द्वारा खम्बे लगाने की खाना पूर्ति करने से निकट भविष्य में जनहानि की संभावना बनी हुई है, आदर्श नगर के अशोक अग्रवाल ने बताया कि वे जिलाधीश से मिलकर इस घटिया कार्य की शिकायत करेंगे और ठेकेदार सहित अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *