पाटन। ब्लाक के ग्राम भंसुली(के) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति का बैठक हुआ।जिसमें जिप दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिसमें शाला विकास समिति द्वारा 2 अगस्त को करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। जिसमे पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को प्रतिदिन 50प्रतिशत के क्रमानुसार पर उपस्थिति, स्कूल खुलने के पूर्व सफाई, मास्क लगाकर आने, सेनेटाइजर का भी छिड़काव का निर्णय लिया। उपस्थित बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी दिया जाना है। वर्तमान में नई आशा महिला स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन संचालित है,जिन्हें सूखा राशन प्रदाय के लिए निर्देशित किया गया।
ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने बालिका शौचालय निर्माण का निरीक्षण एवं पेड़ पौधों का संरक्षण के लिए निर्देशित किया।
शाला विकास समिति ने शिक्षकों की कमी, अहाता निर्माण, बालक शौचालय की कमी को जल्द पूर्ण का निवेदन करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष जी को मांग पत्र प्रेषित किए।
बैठक में सरपंच श्रीमती तुलसी गैदलाल डहरिया,उपसरपंच कमलेश साहू,शाला विकास समिति के अध्यक्ष दानी तारक,मधु साहू,गोमती साहू,मिथलेश साहू,भानु साहू,मुकेश साहू,नरेश देवांगन, राधेश्याम पंच,शिक्षक धर्मेंद्र साहू,ऋषि साहू,रियंजना देवांगन सहित शाला परिवार एवं पालकगण उपस्थित रहे।