लोकेश्वर सिन्हा गरियाबंद
गरियाबंद। जिले के देवभोग ब्लाक मुख्यालय के मोबाइल व्यवसायी को लगातार ब्लैकमेलिंग करने वाला मगरगोडा निवासी आरोपी युवक को देवभोग पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
देवभोग निवासी महेश सिन्हा व्यवसायी के मिसिंग मोबाइल मैमोरी कार्ड के प्राइवेट फोटो विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पिछले कई दिनो से आरोपी बीस हजार की माँग कर रहा था
पाँच हजार गूगल पे से ट्रांसफ़र करने के बाद भी आरोपी व्यवसायी महेश सिन्हा को लगातार ब्लैकमेलिंग करता रहा।
परेशान व्यवसायी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराया। देवभोग थाना प्रभारी ने मामले से उच्चाधिकारीयो को अवगत करवाते हुए आरोपी से पीड़ित व्यवसायी का बात कराकर आरोपी को धरदबोचने की योजना बनाते हुए आरोपी के बताये ठिकाने पूर पुलिस की टीम पहले से मौजूद थे जहा उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
पूरे मामले की खुलासा में पता चला है कि आरोपी पिडित व्यवसायी को अलग अलग मोबाइल नम्बर से वाटसाप मैसेज और कॉल कर पैसे की माँग कर रहा था मानसिक रूप से परेशान व्यवसायी ने आरोपी के यूनियन बैंक खाते पर 5 हजार डलवाया था आरोपी बाकि के 15 हजार के लिये बार बार परेशान कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 384,आई टी एक्ट 67 ए के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।