News24carate(वेबडेस्क). प्याज तो लोगों को रुला ही रहा था अब आलू भी भाव खाने लगा है.आलम यह है कि पिछले एक सप्ताह में ही आलू की कीमतें दो गुना से ऊपर निकल गई हैं.कई राज्यों में नया आलू 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है.कीमतें चढ़ने की वजह पिछले दिनों हुई बारिश बताई जा रही है. ऐसे में आलू की आवक प्रभावित हुई है, जिससे भाव चढ़ गए हैं. एक सप्ताह पहले तक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के कुछ राज्यों में आलू की कीमत 12 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक थी.अब दिल्ली-एनसीआर, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कीमत जहां करीब 30 रुपये प्रति किलोग्राम हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में यह सबसे महंगा बिक रहा है.यहां कीमतें 40 रुपये के पार पहुंच गई हैं.