✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
कानून पर आधारित-छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन पूरे राज्य में सक्रिय रुप से संचालित है,जिसमें हाई कोर्ट अधिवक्ता,सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता,रिटायर्ड जज,प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादक,पत्रकार एवं समाज सेवक जुड़े हुए हैं.यह संगठन किसी भी राजनीतिक पार्टी को समर्थन नहीं करता, भारत के संविधान के नियमावली अनुसार स्वतंत्र रूप से कार्य करता है,इस संगठन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य सम्पादित कर रहे.
संगठन ने सदस्यों/पदाधिकारियों को मार्गदर्शन, सुझाव व कार्य करने में आने वाले समस्या का समाधान के साथ विधिक सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया हुआ है,जिसमें सभी व्यक्ति अपने -अपने समस्या को ग्रुप में साझा करते हैं तत्पश्चात अधिवक्ताओं द्वारा उस समस्या का समाधान संबंधित जानकारी ग्रुप में ही साझा किया जाता है, संगठन द्वारा जूम मीटिंग प्रत्येक दिवस आयोजित किया जाता है जिसके माध्यम से रात 8:00 बजे से 8:40 तक कोई भी व्यक्ति मीटिंग में अपनी-अपनी समस्या को रखते है,जिसमें उसकी समस्या के अनुसार अधिवक्ताओं द्वारा मीटिंग में पूर्ण रूप से जानकारी उपलब्ध कराया जाता हैं!
संगठन द्वारा दी जा रही विधिक सलाह एवं सहयोग से लोगों को बहुत ज्यादा राहत मिल रहा है,संगठन की सक्रियता को देखते हुए पूरा छत्तीसगढ़ राज्य में संगठन का वर्चस्व बना हुआ है.
छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन के रायपुर “संभागीय उपाध्यक्ष” शशांक चंद्राकर एवं गरियाबंद जिला अध्यक्ष भोलाराम साहू के द्वारा इनके नाम प्रस्ताव कर प्रदेश अध्यक्ष जी को भेजा गया,जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी योग्यता,जन हितेषी कार्यों को देखते हुए,अनुशंसा कर कोर कमेटी को भेजा,जिसमें कोर कमेटी ने उनके जन हितेषी, सामाजिक कार्यों,उनके विचारों का सम्मान करते हुए,आज जूम मीटिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारियों के समक्ष प्रदेश अध्यक्ष सी0एस0चौहान(M.A.LLB) द्वारा विधिवत घोषणा किया,जिसमें रायपुर संभाग के सक्रिय समाज सेवक एवं जन हितेषी सम्मानीय गौतम साहू को रायपुर “संभागीय उपाध्यक्ष” पद पर एवं सम्मानीय श्री निरंजन नेताम जी को गरियाबंद “जिला उपाध्यक्ष” पद पर मनोनीत किया गया!
संगठन 3 माह परीविक्षा अवधि उपरांत कार्य समीक्षा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदेश कार्यालय(हाई कोर्ट के पास चकरभाठा,बिलासपुर,वासु अपार्टमेंट सेकंड फ्लोर)से जारी कर दिया जाएगा.