बेटों ने मां की याद संजोने लगाए बरगद और पीपल दिवंगत परिजनों की स्मृति में पौधरोपण करते आ रहे हैं यादव परिवार


उतई. ग्राम डुन्डेरा के यादव परिवार दिवंगत परिजनों व पितरों की स्मृति में पौधरोपण करते आ रहे हैं इसी परंपरा को बनाए रखते हुए मां के स्वर्गवास होने पर यादव परिवार के बेटों ने मिलकरअपनी दिवंगत माता स्वर्गीय श्रीमती देवकुंवर यादव की स्मृति में बरगद एवं पीपल के पौधे रोपित किए स्व देवकुंवर के पुत्र खुमान सिंह यादव, मुकुंद राम यादव, सहदेव यादव ,पवन कुमार यादव एवं रोमशंकर यादव पितृ पक्ष में अपने पितरों की स्मृति में भी पौधरोपण कर उनकी यादों को संजोए रखने का काम कर रहे हैं उनके छोटे पुत्र रोमशंकर पिछले 24 सालों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे हैं जिन्होंने बताया कि उनकी मां ने भी खुद उनके स्वर्गीय पिता बुधराम यादव की स्मृति में बरगद एवं पीपल के पौधे रोपित किए थे जो धीरे-धीरे अब पेड़ का आकार ले रहा है उन्होंने कहा कि इस तरह पौधरोपण के माध्यम से हम सब अपनी दिवंगत परिजनों की स्मृति को संजोए रखने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक छोटा सा योगदान दे सकते हैं उनके इस मुहिम से प्रेरित होकर अन्य लोग भी दिवंगत परिजनों के स्मृति में पौधरोपण करने लगे हैं मां की स्मृति में मुक्तिधाम में किए गए पौधरोपण के दौरान दुर्ग नगर निगम सभापति राजेश यादव ,पूर्व सदस्य देवलाल यादव, मधु कांत यादव ,एबीओ नवीन यादव राहुल यादव ,सहदेव यादव, बोरीगारका सरपंच घनश्याम गजपाल, राजेश साहू, तिलक राम साहू, डोमन हिरवानी, लेख राम सोनवानी, कमल यादव, रामनाथ यादव सहित परिजन व करीबी इष्ट मित्र मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *