योगा प्रतियोगिता में तखतपुर पॉलिटेक्निक के ललित यादव ने मारी बाजी


दुर्ग। आज छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ ने, एस डी बर्मन योगा दिवस पुरस्कार प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक तकनीकी शिक्षा जी आर साहू, विशेष अतिथि डॉ बी एस चावला, डॉ एम एफ कुरैशी, पी के पांडे एवं सदस्य वर्चुअल उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस डी बर्मन विभागाध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य ने की। एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने अपने उद्बोधन में योगा प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए, सभी वर्चुअली उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता प्रथम बार आयोजित कि, प्रतियोगिता का प्रायोजित एस डी बर्मन ने किया। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर, बीआईटी दुर्ग, श्री शंखरा इंजीनियरिंग कॉलेज भिलाई एवं प्रदेश के बत्तीस शासकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं के छात्रों ने योगा प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रदेश स्तरीय योगा ट्रेनर दीपक कुमार साहू ने योगा के विभिन्न आसनों को प्रदर्शित कर छात्रों को हुनर समझाया। संरक्षक एवं प्रायोजक एस डी बर्मन ने योगा के महत्व को समझाते हुए प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित किए। प्रथम पुरस्कार, शासकीय पॉलिटेक्निक तखतपुर के ललीत यादव, द्वितीय पुरस्कार शासकीय पॉलिटेक्निक बिलासपुर के एस विनय एवं तृतीय पुरस्कार शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के समीर सिंह सिदार ने जीता। तीनों विजेताओं को, मुख्य अतिथि, विशेष एवं प्रायोजक ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार की राशि दी। सांत्वना पुरस्कार, बस्तर संभाग से लीशा कश्यप एवं रश्मि साहू, रायपुर संभाग से पलास दास एवं हिना देशमुख, दुर्ग संभाग से गीतांजलि साफा एवं रिशभ, बिलासपुर संभाग से स्वेता जांगड़े, मोहम्मद रिजवान खान एवं दीपा कवर तथा सरगुजा संभाग से अरुण कुमार मिश्रा ने जीता। मुख्य अतिथि जी आर साहू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विजेताओं को शुभकामनाएं दी, विशेष अतिथि डॉ बी एस चावला ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों को और आगे बढ़ाने की बात कही एवं योगा दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेताओं को शुभकामनाएं दी। संरक्षक डॉ एम एफ कुरैशी ने छात्रों को योगा का महत्व समझाते हुए बधाई दी। प्राचार्य एवं संरक्षक पी के पांडे ने विजेताओं को बधाई देते हुए एसोसिएशन को कल्चरल प्रोग्राम को नियमित करने का सुझाव दिया। प्रतियोगिता के प्रायोजक एस डी बर्मन ने योगा के विभिन्न आसनों के बारे में बताते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में डॉ राजेश श्रीवास्तव, मुरारी महतो, ए के चंदेल, कुंदन साहू, डॉ मृदुल चौरसिया, ममता अग्रवाल, डॉ साजी चाको, मनोज चंद्राकर, मोनिका दास, डॉ नमिता आगरकर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *