रायपुर – ग्राम – आमदी के महिला किसानो को रिलायंस फाउंडेशन और कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर द्वारा प्रशिक्षण और प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर से डॉ चंद्रामणि साहू द्वारा बुवाई से पूर्व बीज उपचार की तरीका बताया ताकि किसानो की फसल उत्पादन अच्छा हो जिसमे बताया गया की बीज को कैसे उपचारित करें बीज उपचार के लाभ की जानकारी दिए जैसे मिट्टी और बीज के रोगजनकों और कीटों के विरुद्ध, अंकुरित होने वाले बीजों तथा अंकुरों की सुरक्षा प्रदान करता है साथ ही प्रारंभिक और समान रूप से विकास होना ।
डॉ चंद्रमणि साहू ने बताया की किसान अपने खेतों में गोबर खाद का उपयोग करे। जिनसे जमीन की उर्वरा शक्ति बनी रहे और ओर मिट्टी में रसायन का उपयोग कम हो । साथ ही बीज उपचार के लिए भी 17% नमक घोल से अपने घरों में बीज उपचार करने की विधि बताई।
कृषि वैज्ञानिक डॉ चंद्रामणि साहू जी ने महिला किसानों को सलाह दिया की अपने खेतों में पैरा को जलाए नहीं बल्कि उनको डी- कंपोजर से कंपोज कर खाद बनाए और अपने खेतों को उपजाऊ बनाए और अच्छी उत्पादन ले l
जिसमे समूह की 30 महिला किसान सम्मिलित हुए और इस पुरे कार्यक्रम का लाभ उठाया जिसमे कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ चंद्रामणि साहू और प्रोग्राम सपोर्टर डायमंड साहू उपस्थित रहे ।
साथ ही रिलायंस फाउंडेशन के टोल फ्री नंबर 1800-419-8800 की जानकारी दिया जिसमे किसान कृषि, पशुपालन और मौसम सम्बंधित समस्याओ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैँ।