देवभोग क्षेत्र के 15 ग्राम पंचायत सचिवों को अनियमितता के संबंध में नोटिस जारी

✍? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद :- जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत 14वें वित्त योजना से अनियमित एवं नियम विरूद्ध भुगतान करने के संबंध में 15 ग्राम पंचायत सचिवों को अनुशासनात्मक कार्यवाही का उल्लेख करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत देवभोग अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 आदर्श आचार संहिता के दरमियान 14 वें वित्त की राशि नियम विरूद्ध आहरण एवं भुगतान करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी जांच जिला स्तरीय जांच समिति द्वारा की गई।
16 ग्राम पंचायतों के विरूद्ध प्राप्त शिकायत में ग्राम पंचायत मुंगिया, करचिया एवं सितलीजोर में वित्तीय अनियमितता नहीं पाया गया, किंतु नियमों के विरूद्ध इनके द्वारा राशि भुगतान किया गया है। उप संचालक पंचायत ने बताया कि इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत घोघर, डुमरबहाल, डुमरपीटा, बरबहली, माहुलकोट, मुंगझर, डोहेल, घुमरगुड़ा, खुटगांव, सुकलीभाठा-पुराना, सेंदमुड़ा तथा लाटापारा के सरपंच एवं सचिवों के द्वारा नियमों के विरूद्ध तथा आधिक्य राशि भुगतान किया जाना पाया गया है।
जांच अधिकारियों से प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा सभी 15 सचिवों को नोटिस जारी कर 03 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *