पाटन। तहसील के अंर्तगत ग्राम चुलगहन निवासी 24 वर्षीय युवक नागेश्वर रघुवंशी की खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर खेत में काम करने के दौरान युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इस समय पर वह ट्रैक्टर के ऊपर ट्राली में था। पास ही खेत में अन्य मजदूर और उनके पिता गोविंद रघुवंशी भी काम कर रहे थे। बिजली के तेज झटके से नागेश्वर वहीं बेसुध होकर गिर गया। घटना स्थल चुलगहन के पास ग्राम टिपानी और भेलवाकूदा के बीच बताया जा रहा है। बिजली की चपेट में आने के बाद युवक को तत्काल दुर्ग जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। दुर्ग में कोतवाली पुलिस ने पंचनामा किया, जिसके बाद पोस्टमार्टम कर सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम चुलगहन में हुआ। जानकारी के मुताबिक गांव में बिजली गिरने से नौजवान युवक की मौत की यह पहली घटना है। पहली मानसूनी बारिश से बिजली गिरने से मौत के बाद लोग सदमे में हैं। इस घटना से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जाता है कि डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी,वहीं नागेश्वर का 4 महीने का छोटा बच्चा है।