पाटन को मिला ,,,स्वर्ग रथ वाहन ,,मुख्यमंत्री ने रखा दुखी परिवारों का ध्यान,,इसके पहले नगर पंचायत को मिल चुका है बैक होल्डर (जेसीबी)का उपहार,

      

पाटन—पाटन विधान सभा के विधायक भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने है तब से राज्य में सड़क, पुल, पुलिया भवन तो बने है बनहि रहे है इसके अलावा किसान,मजदूर,महिलाओं के लिये भी स्वरोजगार जैसे योजनाएं चलाई है जिससे प्रदेश में विकास दिख रहा है इसी तारतम्य में पाटन विधानसभा का विकास त्वरित हो रहा है पिछले दिनों नगर पंचायत को निर्माण कार्यो के लिये बैक होल्डर(जेसीबी) उपलब्ध कराई गई है जिससे नगर पंचायत को अन्य फर्म से किराए से लेने की जरूरत नही पड़ेगी
स्वर्ग रथ मिला–मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदन शीलता इससे देखी जा सकती है पाटन की आमजनता के सुविधा का ख्याल रखते हुए उन्होंने पाटन को स्वर्ग रथ (वाहन) प्रदान किया है नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने जनता के तरफ से वाहन को स्वीकार किया श्री कश्यप ने बताया कि कुछ औपचारिकता पूर्ण के होने पश्चात वाहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रोगी कल्याण समिति को सौप दिया जाएगा श्री कश्यप ने आगे बताया कि इस वाहन का उपयोग रोगी कल्याण समिति के माध्यम से होगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी का आकस्मिक दुःखद निधन हो जाता है तो शव को उनके निवास तक पहुचाने के कार्य करेगी जिससे मृतक के परिजन को अतिरिक्त आर्थिक बोझ नही पड़ेगा श्री कश्यप ने बताया कि नगर में किसी के निधन होने पर निवास से मुक्तिधाम तक पहुचाने के लिये भी इसका उपयोग किया जा सकता है नगर एवं ग्रामीण में इस वाहन प्राप्त होने पर दुखी परिवार को सुविधा प्राप्त होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *